
UP news
चंदौली : पंचायत चुनाव के लिए बाहरी फोर्स के हवाले रहेंगे 81 अतिसंवेदनशील प्लस बूथ
चंदौली । जिले में पंचायत चुनाव में सामान्य से अधिक संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथ हैं। 81 बूथ अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी में शामिल हैं। संवेदनशील बूथों की सुरक्षा व्यवस्था बाहरी सुरक्षाबलों के हवाले रहेगी। पीएसी के जवानों को भी तैनात किया जाएगा़ ताकि, मतदान के दौरान शांति बनी रहे।
जनपद में 868 मतदान केंद्रों पर 2148 बूथ बनाए गए हैं। इसमें 76 मतदान केंद्र सामान्य हैं। 276 संवेदनशील, 435 अतिसंवेदनशील और 81 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील की श्रेणी में शामिल हैं। जिले में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या अधिक है। ऐसे में चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्रशासन के लिए चुनौती होगा। इसको लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। मजिस्ट्रेट ने संवेदनशील केंद्रों की पड़ताल की है। ग्रामीणों से बात कर रिपोर्ट तैयार की गई है। इसके अनुसार ही बर्नरेबल बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया जाएगा। आयोग के निर्देशानुसार चुनाव कराने के लिए स्थानीय पुलिस की मदद नहीं ली जाएगी, बल्कि गैरजनपद से पुलिसकर्मी और पीएसी के जवान आएंगे। केंद्र से अद्र्धसैनिक बलों की टुकड़ी भी उपलब्ध कराई जा सकती है।
सबसे अधिक चुनौती 81 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों पर रहेगी। दरअसल, पिछले चुनावों में हुई ङ्क्षहसा, खास वर्ग की आबादी समेत अन्य मानकों के अनुसार मतदान केंद्रों को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। वैसे जिले में पिछले पंचायत चुनावों के दौरान कोई बड़ी वारदात तो नहीं हुई, लेकिन धानापुर, पीडीडीयू नगर इलाके में कई मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां अशांति की आशंका रहती है। पंचायत चुनाव के दौरान अक्सर झड़प और मारपीट की घटनाएं होती हैं। ऐसे मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार ने बताया कि प्रशासन पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। बूथों की सुरक्षा व्यवस्था बाहरी फोर्स के हवाले रहेगी।