Headlines
Loading...
मुरादाबाद : आवारा कुत्तों ने बच्चों-बुजुर्गों को बनाया अपना शिकार, एक दिन में जिला अस्पताल पहुंचे 85 मरीज

मुरादाबाद : आवारा कुत्तों ने बच्चों-बुजुर्गों को बनाया अपना शिकार, एक दिन में जिला अस्पताल पहुंचे 85 मरीज

मुरादाबाद । आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. लगातार आवारा कुत्ते बच्चों और बुजुर्गों पर हमले कर रहे हैं. जिला अस्पताल में एक दिन में 85 नए मरीज सामने आए हैं, जिन्हें आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है. सभी मरीज़ों को जिला अस्पताल में एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगा है. जिला अस्पताल में ओपीडी के बाहर लगी लंबी कतारों में खड़े लोगों से बात की तो, उन्होंने बताया कि आवारा कुत्तों ने उन पर हमला कर जख्मी कर दिया है.


मुरादाबाद जिले में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. नगर निगम द्वारा आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा था, लेकिन उस अभियान के बाद भी अब तक आवारा कुत्तों के आतंक पर लगाम नहीं लगी है. लगातार जनपद में आवारा कुत्ते बच्चों और बुजुर्गों को अपना शिकार बना रहे हैं. शहर के अलग-अलग इलाकों में एक दिन में 85 लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा है. सभी को जिला अस्पताल में एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगा है. जब इंजेक्शन लगाने के लिए आने वाले मरीजों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि, आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. ये मासूम बच्चे और बुजुर्गों को काट रहे हैं.



मुरादाबाद के जिला अस्पताल में ओपीडी में बैठे डॉक्टर से बात की तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया, तकरीबन 160 मरीजों के एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगाया गया है. जिसमें से नए 85 मामले में हैं, इन सभी को कुत्तों ने काटा है. सभी को इंजेक्शन लग चुका है और इसके साथ-साथ अस्पताल में नए मामले जो सामने आए हैं, उसमें बंदर, बिल्ली और चूहे के काटे हुए भी मरीज हैं, जिन सभी के एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगाया जा रहा है.