Headlines
Loading...
आगरा : सर्राफा की दुकान में सेंध लगाकर नगदी और आभूषण चोरी

आगरा : सर्राफा की दुकान में सेंध लगाकर नगदी और आभूषण चोरी

आगरा । जिले के इरादत नगर में बुधवार रात चोरों ने एक सर्राफा की दुकान को निशाना बना लिया। छत को ही निशाना साधते हुए सेंध लगाकर चोर दुकान में रखी नकदी और लाखों के गहने चोरी कर ले गए। सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी चोरों ने दुकान में नहीं छोड़ी। उसे भी उखाड़कर ले गए। सुबह जानकारी होने के बाद व्यापारियों में आक्रोश है।

इरादत नगर के ब्रथला निवासी श्याम वर्मा की इरादतनगर के पास स्थित गांव गढ़ी अहीर में सोने-चांदी की दुकान है। बुधवार रात में चोर दुकान की छत में सेंध लगाकर अंदर घुस गए और तिजोरी को काटकर उसमें रखे ढा़ई लाख रुपये और पंद्रह किग्रा चांदी और दो सौ ग्राम सोने के आभूषण चोरी कर लिए। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने दुकान का शटर उठा देखा तब चोरी की जानकारी हुई। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दुकान स्वामी श्याम वर्मा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से उन्होंने दुकान में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हुए थे। इनकी डीवीआर को भी चोर उखाड़ ले गए हैं। क्योंकि सीसीटीवी कैमरों में चोरों की हरकत रिकार्ड हो गई होगी। श्याम वर्मा ने बताया कि ब्रथला से गढ़ी अहीर की दूरी करीब तीन किमी है। वे प्रतिदिन अपने गांव से सुबह जाते है, और शाम को दुकान का ताला लगाकर अपने घर आ जाते है। बुधवार देर शाम करीब सात बजे दुकान का ताला लगाकर अपने गांव आ गए और रात्रि में चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। सुबह ग्रामीणों ने उन्हें दुकान से चोरी होने की जानकारी दी।