
UP news
आगरा : रेलवे ट्रैक से बांधकर की युवक की दर्दनाक हत्या, ऊपर से गुजरी ट्रेन
आगरा . बयाना रेलवे मार्ग पर बीते शनिवार की रात हाथ-पैर बंधे युवक का शव मिला है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि युवक की निर्मम तरीके से हत्या की गई है. इस मामले की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई, जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या कर सुबूत मिटाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में पुलिस ने मंदिर के महंत के साथ ही करीब छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है.
मृतक का नाम अर्चित है, जो कि सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था. उसके पिता हरी बाबू पचौरी का कहना है कि वह हमेशा की तरह दौड़ लगाने गया था और दौड़ के बाद वह हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए जाता था. लेकिन बीते शनिवार की शाम वह दौड़ लगाने के बाद घर नहीं लौटा. जब तलाश की गई तो मंदिर के महंत राधेश्याम ने बताया कि अर्चित मंदिर में दर्शन के लिए नहीं आया है. वहीं, उसके मित्र रवि का कहना है कि वह मंदिर के पीछे दिखाई दिया.
इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिससे एसपीआरए सत्यजीत गुप्ता, क्षेत्राधिकारी महेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच की. पुलिस ने पूछताछ के लिए महंत समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया. मामले को लेकर पुलिस को आशंका है कि अर्चित की हत्या की गई है. जांच में सामने आया है कि जिस रस्सी से युवक को बांधा गया था, वह मंदिर से ली गई है. ऐसे में पुलिस मामले की छानबीन करने में लगी हुई है.