Headlines
Loading...
वाराणसी के बीएचयू में डॉक्टरों ने मोबाइल की लाइट में कर दिया ऑपरेशन मरीजों की जिंदगी अब दांव पर।

वाराणसी के बीएचयू में डॉक्टरों ने मोबाइल की लाइट में कर दिया ऑपरेशन मरीजों की जिंदगी अब दांव पर।



वाराणसी। बीचएयू में मोबाइल की लाइट में ऑपरेशन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक फोटो वायरल होने लगी जिसे काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दंत विभाग के ओटी का बताया जा रहा है फोटो वायरल करने वालों ने दावा किया है कि डॉक्टर सोमवार को एक मरीज के दांत का ऑपरेशन कर रहे हैं। केशरी न्यूज के संवाददाता के मिली जानकारी के अनुसार बीएचयू में ऑपरेशन के दौरान बिजली गुल हो गई कुछ समय तक बिजली के आने का इंतजार करने पर भी सप्लाई शुरू नहीं हुई जिसके बाद डॉक्टरों ने मोबाइल की फ्लैश लाइट यानी टॉर्च का इस्तेमाल करते हुए ऑपरेशन कर दिया।

ऑपरेशन थियेटर में मौजूद जूनियर डॉक्टर ने अपने मोबाइल से फोटो शूट कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया मोबाइल की रोशनी में ऑपरेशन होने की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और पूरे अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़ा कर दिया. अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही है।