
UP news
अयोध्या : दोस्त ने युवा पान व्यवसायी दोस्त की हत्या, जमीन में दफनाया था शव
अयोध्या । सोमवार को लापता हुए अयोध्या के युवा पान व्यवसायी शुभम चौरसिया का शव बुधवार की सुबह थाना महराजगंज के ऐमी घाट के श्मशान स्थल के पास जमीन में गड़ा मिला। इसका खुलासा मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हुआ। अयोध्या के बड़े पान व्यवसायी करुणा निधान चौरसिया निवासी उर्दू बाजार स्वर्गद्वार कोतवाली अयोध्या का श्रंगार हाट में शुभम जनरल स्टोर के नाम से पान, गुटखा की थोक की दुकान है। उसका बड़ा पुत्र शुभम चौरसिया (25) व्यापार में उसका हाथ बंटाता था। सोमवार की शाम शुभम दुकान का सामान लेने के लिए स्कूटी से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। कुछ ही समय बाद उसका फोन भी स्विच ऑफ हो गया। पुलिस को जांच के दौरान शुभम की स्कूटी मंगलवार को अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर गोकुल रेस्टोरेंट के पास खड़ी मिली। उसके फोन की आखिरी लोकेशन तकपुरा के पास मिली। पुलिस की टीम ने जब शुभम के खास दोस्त सुशांत पांडेय निवासी अशर्फी भवन से पूछताछ की तो पूरी कहानी सामने आ गई।
पुलिस के अनुसार शुभम व सुशांत गहरे दोस्त थे, सुशांत ने लव मैरिज की थी, जिसमें शुभम ने गवाही भी दी थी। शुभम अकसर सुशांत की पत्नी से फोन पर बात करता था। इससे सुशांत को दोनों के बीच संबंध होने का शक था। सोमवार को सुशांत ने फोन कर शुभम को बुलाया और देवकाली के पास उसे कार में बैठा लिया। वाहन में पहले से मौजूद छह लोगों ने शुभम की गला दबाकर हत्या कर दी। उसका हाथ-पैर अंगोछे से बांधकर मुंह पर चौड़ा टेप लगा दिया। इसके बाद शुभम को महराजगंज थाना क्षेत्र के ऐमी घाट पर श्मशान स्थल के पास पहले से खोदे गए गड्ढे में दफना दिया।
सीओ अयोध्या राजेश राय, कोतवाली प्रभारी अशोक सिंह व एसओजी टीम ने थाना महराजगंज पुलिस के साथ बुधवार सुबह करीब 6 बजे शव को निकलवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया ।