
UP news
आजमगढ़ : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए बने गड्ढे के पानी में डूबकर बच्चे की मौत
आजमगढ़ । सठियांव क्षेत्र के काशीपुर गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए मिट्टी निकालने के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर एक बालक की मौत हो गई। उस समय वह शिवाराात्रि मेला देखने गया था। घटना की जानकारी परिवार वालों को काफी खोजबीन के बाद हुई तो शव को निकालकर अंतिम संस्कार कर दिया।
काशीपुर गांव निवासी रामप्रसाद राम के चार पुत्रों दो पुत्रियों में तीसरे नम्बर का पुत्र अविनाश प्राथमिक विद्यालय सठियांव प्रथम पर कक्षा दो में पढ़ता था। शिवरात्रि के दिन गांव के बाहर कुटी पर सभी लोग त्योहार मना रहे थे और वहां से कुछी दूरी पर रोड प्लांट पर काम करने वालों ने मिट्टी निकाल कर काफी गहरा कर दिया है जिसमें पानी भरा हुआ था। अविनाश बकरी चराने पोखरे के पास गया था जहां पैर फिसलने से गढ्ढे में गिर गया और जबतक ग्रामीणों द्वारा उसको बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सठियांव क्षेत्र के लगभग सभी ग्राम पंचायतों में नियम के विरुद्ध सरकारी जमीन से निकाले गए मिट्टी के गढ्ढे में गिरने से लोग चोटिल होने के साथ अनहोनी के शिकार हो रहे हैं। बीते दिनों देवरिया खालसा गांव में रेल कर्मचारी की शौच के बाद गढ्ढे में गिरने से मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस बाबत जांच की मांग की है।