Headlines
Loading...
आजमगढ़ : माफिया कुंटू सिंह का करोड़ों का पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रशासन ने किया ध्वस्त

आजमगढ़ : माफिया कुंटू सिंह का करोड़ों का पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रशासन ने किया ध्वस्त

आजमगढ़. उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के उस टॉप टेन अपराधी, जिससे न सिर्फ जिले के लोग बल्कि प्रदेश में लोग खौफ खाते थे. उस माफिया ध्रुव उर्फ़ कुण्टू सिंह को योगी के नौकरशाहों ने घुटने के बल ला दिया है. डी11 गिरोह के सरगना कुंटू सिंह का लगभग 12 करोड़ की लागत से निर्मित रूद्र प्रताप पॉलिटेक्निक कॉलेज को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है.

इससे पहले प्रशासन ने कॉलेज की प्रबंधक कुण्टू सिंह की ब्लाक प्रमुख पत्नी वंदना सिंह और एक अन्य के खिलाफ कूट रचित दस्तावेज के आरोप में मुकदमा भी दर्ज किया था. 
प्रशासन की इस कार्रवाई से माफियाओं में एक बार फिर खलबली सी मच गई है. बता दें इससे पहले भी ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह की 12 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कराई जा चुकी है.

माफिया कुंटू सिंह के रुद्र प्रताप पॉलीटेक्निक कालेज, देउपुर को प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया. शुक्रवार को प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स के साथ कॉलेज पर पहुंचकर पूरे कॉलेज को ध्वस्त करा दिया. कॉलेज के ध्वस्तीकरण मामले में शुक्रवार को दोनों पक्षों को सुनने के बाद मंडलायुक्त ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.
जिला पंचायत के ध्वस्तीकरण के आदेश को पूर्व में कुंटू की ओर से उच्च न्यायालय प्रयागराज में चुनौती दी गई थी. न्यायालय ने यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया था कि आदेश के विरुद्ध अपीलीय न्यायालय में अपना पक्ष रखें. उसी क्रम में मंडलायुक्त के यहां मामले की सुनवाई की गई.