
UP news
बलिया : बाइक सवार महिला और पुरुष लुटेरों ने एक महिला का सोने का मंगलसूत्र व टप्स छीना
बलिया । मझौवा क्षेत्र के हल्दी चट्टी पर बाइक सवार महिला व पुरुष लुटेरों नेे मन्नी देवी पत्नी कृष्णा मल्लाह से मंगलसूत्र व कान का टप्स छीन लिए। पीड़िता की गुरुवार को दी गई तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महिला अपने मायके नैनिजोर जाने के लिए हल्दी चट्टी पर अपने दो बेटों के साथ खड़ी थी। बाइक से पुरुष व महिला सवार पहुंचे। उससे बात करते हुए बाइक पर बैठा लिए। कुछ दूर सुनसान इलाके में पहुंच कर धमकाते हुए उसका मंगलसूत्र व टप्स छीनकर बिहार की ओर निकल गए। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर जांच की जा रही है।