Headlines
Loading...
बलिया : युवक और युवती की गला रेतकर हत्‍या, अगल-बगल के दो गांवों में मिलीं लाशें

बलिया : युवक और युवती की गला रेतकर हत्‍या, अगल-बगल के दो गांवों में मिलीं लाशें

बलिया ‍। उत्तर प्रदेश के बलिया के बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में एक युवक और युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस घटना के पीछे के कारणों की तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बांसडीह रोड के सरांक निवासी 20 वर्षीय सिंधु की लाश होली के दिन सोमवार को गेहूं के खेत में पड़ी मिली। ग्रामीणों का कहना है कि उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई है। मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसपी ने भी मौका मुुुुुुुआइना किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

उधर, क्षेत्र के छोटकी सेरिया निवासी 19 वर्षीय दुर्गेश का शव आसचौरा गांव के पास पड़ा मिला। बताया जाता है कि सोमवार की रात करीब आठ बजे उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया। इसके बाद वह घर से निकल गया। देर रात परिजन खोजबीन में जुट गये, लेकिन उसका मोबाइल बंद होने के चलते सुराग नहीं लग सका।

 मंगलवार की सुबह दुर्गेश का शव गांव से कुछ दूरी पर पड़ा हुआ था। ग्रामीणों का कहना है कि उसकी गला रेतने के साथ ही चेहरे को कूचा गया था। खबर मिलते ही पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल करने में जुट गई है। पुलिस को आशंका है कि दोनों की हत्याएं आशनाई में हुई है।