Headlines
Loading...
बाराबंकी : एलएलबी की परीक्षा देने पहुंचे चार मजदूरों को टीम ने पकड़ा

बाराबंकी : एलएलबी की परीक्षा देने पहुंचे चार मजदूरों को टीम ने पकड़ा

बाराबंकी। सतरिख थाना क्षेत्र स्थित टीआरसी लॉ कॉलेज में बुधवार को एलएलबी की परीक्षा देने आये चार दिहाड़ी के मजदूरों को टीम ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है। पकड़े युवकों से पूछताछ कर अब मुख्य आरोपित की तलाश में जुट गई है।

 टीआरसी लॉ कालेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर अश्विनी कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके यहां आज एलएलबी की परीक्षाएं हुई। परीक्षा देने के लिए दो कॉलेजों से अभ्यर्थी आये थे। यहां सभी की गहन जांच और तलाशी लेकर प्रवेश दिया जा रहा था। तभी उड़नदस्ते की टीम ने चार संदिग्ध युवकों को पकड़कर उनसे पूछताछ किया । 


 उन लोगों ने अपना नाम श्याम कुमार, हरिकेश कुमार, विनय कुमार और अनुज कुमार बताया है। कहा कि वह परीक्षार्थी त्रिभुवन सिंह, सतीश कुमार, विकास श्रीवास्तव और दिनेश कुमार यादव के स्थान पर परीक्षा देने आए थे। वह दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार की जीविका चलाते हैं। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद का कहना है कि टीआरसी लॉ कॉलेज में अवध विश्वविद्यालय के एलएलबी की परीक्षा चल रही थी। वहां से चार ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आये थे। 

पूछताछ में पता चला कि छाया चौराहे पर लगने वाली दिहाड़ी मजदूरों की मंडी से चार लोगों को हिमांशू नाम के लड़के ने यह कहकर भेजा था कि सिर्फ वह परीक्षाकक्ष में जाकर बैठ जाएं, इसके लिए उन्हें दिहाड़ी से अधिक पैसे मिलेंगे। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है, मुख्य आरोपित की तलाश में टीम को लगाया गया है।