Headlines
Loading...
बरेली : पुलिस और प्रशासन की सक्रियता के आगे किसानो के भारत बंद का प्लान फेल

बरेली : पुलिस और प्रशासन की सक्रियता के आगे किसानो के भारत बंद का प्लान फेल

बरेली । किसान संगठनों का भारत बंद बरेली में पूरी तरह फेल हो गया। शहर में ज्यादातर प्रतिष्ठान खुले रहे। आंदोलन को देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन के अफसर भी सक्रिय रहे। 


कृषि कानून पर आंदोलन के 120 दिन पूरे होने पर शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद का ऐलान किया था। इसके लिये जिले में भारतीय किसान यूनियन सहित अन्य कई संगठन कई दिनों से भारत बंद में सहभागिता के लिए व्यापारियों से समर्थन मांग रहे थे। इसके बावजूद भारत बंद का जिले में कोई बड़ा असर देखने को नहीं मिला। 


बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले रहे। रोडवेज बस सेवा भी सामान्य दिनों की तरह चलती दिखाई दी। कृषि कानून के विरोध में किसान एकता संघ के बैनर तले किसानों ने सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में सभा कर कृषि बिल का विरोध किया। इस दौरान कृषि बिल को काला कानून बताते हुए सरकार से तुरंत इसे वापस लेने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने भी तहसीलों में ज्ञापन सौंपे।