
UP news
बरेली : प्राइवेट स्कूल के बाहर अभिभावक को देख , स्कूल ने बुलाया पुलिस , इन मुद्दों पर अभिभावक रख रहे थे बात
यूपी के बरेली के एक स्कूल के बाहर अजीबो-गरीब माहौल था। यहां अभिभावक पहुंचे थे। स्कूल के बाहर अभिभावकों को देखकर स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस बुला ली। पहले तो लोग कुछ समझ ही नहीं पाए कि आखिर मामला क्या है, लेकिन कुछ देर बाद मामले की पूरी जानकारी हुई। दरअसल बिशप कोनरोड स्कूल में ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर अभिभावकों ने हंगामा कर दिया। शुक्रवार सुबह स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने कहा कि पूरे सत्र स्कूल ने ऑनलाइन पढ़ाई कराई है। अब वह स्कूल में बुलाकर परीक्षा करवाना चाहते हैं।
स्कूल में कोविड-19 से बचाव के पूरे उपाय नहीं है। इसके बाद भी अभिभावकों से सहमति पत्र लिया जा रहा है कि वह अपनी जिम्मेदारी पर छात्रों को स्कूल भेजेंगे। अभिभावकों ने सहमति पत्र देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा जब कोरोना का खतरा बना हुआ है तो स्कूल को ऑनलाइन परीक्षा ही करवानी चाहिए। अभिभावकों की नाराजगी देखकर स्कूल प्रबंधन ने पुलिस भी बुला ली। पुलिस ने आकर मामला शांत कराया। स्कूल प्रबंधन ने साफ कर दिया है कि वह शासन के निर्देशानुसार अभिभावकों से सहमति पत्र मांग रहे हैं। आज भी ऑफलाइन परीक्षा कराई गई है। आगे भी ऑफलाइन परीक्षा ही कराई जाएगी।