Headlines
Loading...
भदोही : पालीक्लीनिक और रिसोर्स सेंटर निर्माण में मिली गड़बड़ी, कमिश्नर ने कमेटी गठित कर जांच के दिए निर्देश

भदोही : पालीक्लीनिक और रिसोर्स सेंटर निर्माण में मिली गड़बड़ी, कमिश्नर ने कमेटी गठित कर जांच के दिए निर्देश

भदोही । जिले में आज कमिश्नर और जिलाधिकारी ने
पशु चिकित्सालय में निर्माणाधीन मंडलीय पालीक्लीनिक और विकास भवन में जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर का निरीक्षण कर रहे थे , तभी गुणवक्ता में कमी मिलने पर कमिश्नर ने मौजूदा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इसी तरह से बीम ढाला जाता है, पूरी की पूरी सरिया और गिट्टी दिख रही है। इतना घटिया निर्माण कराया जा रहा है, सीढ़ी की ढलाई होने के बाद भी गिट्टी दिख रही है। इसके बाद अब क्या फिर से बनाया जाएगा आदि-आदि सवाल जब मंडलायुक्त एवं जनपद के नोडल अधिकारी योगेश्वरराम मिश्रा ने किया तो अधिकारी बगल झांकने लगे। 

आपको बता दें कि आज गुरुवार को पशु चिकित्सालय में निर्माणाधीन मंडलीय पालीक्लीनिक और विकास भवन में जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर का निरीक्षण कर रहे थे। निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की जांच कराने के साथ ही साथ टीम गठित करने का निर्देश जिलाधिकारी को दिया। चेताया कि जब तक जांच न हो जाए तब तक भुगतान नहीं होना चाहिए। निश्चित अवधि के अंदर परियोजनाएं पूर्ण कराने की सख्त हिदायत भी दिया । 

 डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि नमूना जांच के लिए बीएचयू भेजा गया है। रिपोर्ट आते ही संबंधित निर्माण एजेंसी और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।