
UP news
भदोही : जनपद में लखनऊ से पहुंची टीम ने लेखपाल संग की भूमि की नापा जोखी
भदोही: उत्तर रेलवे के सुरियावां रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को लखनऊ से पहुंची रेल विभाग की टीम ने क्षेत्रीय लेखपाल सिद्धनाथ के साथ मिलकर संग भूमि की पैमाइश की। इसे लेकर आस-पास के लोगों में हलचल मची रही।
टीम में शामिल लैंड आडिटर विशाल कुमार के नेतृत्व में पहुंचे टीम के सदस्यों ने सुरियावां रेलवे स्टेशन के आस-पास स्थित विभागीय भूमि की पैमाइश कराई। उन्होंने बताया कि बुलेट ट्रेन चलाने की रेलवे विभाग की योजना तैयार की है। इस संभावना से पैमाइश कराई जा रही है कि अगर पर्याप्त जमीन उपलब्ध होगी तो नया ट्रैक तैयार कर ट्रेन चलाई जा सकती है। वैसे टीम के सदस्यों का कहना रहा कि मंडुआडीह वाया ज्ञानपुर रोड प्रयागराज रेलखंड पर पर्याप्त जगह है। ज्यादा उम्मीद वहीं पर बुलेट ट्रेन रूट बनने की संभावना है। उधर पैमाइश शुरू होते ही रेलवे की जमीन व आस-पास निवास करने वालों में हलचल बढ़ी रही।