
बुलंदशहर । मेरठ क्षेत्र के गांव जानी निवासी एक युवक ने धर्म छिपाकर गुलावठी निवासी युवती को धोखा देकर उससे शादी कर ली। युवती का आरोप है कि आरोपी युवक दूसरे समुदाय का है। युवती ने युवक पर बलात्कार करने तथा उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गुलावठी के एक मौहल्ला निवासी एक युवती ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि मेरठ के गांव जानी निवासी एक युवक से उसकी व्हाट्सअप के द्वारा जान पहचान हुई। उन दोनों में बातें होती रहीं।
इस बीच युवक ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा। युवक ने बताया कि वह उसके धर्म से ही है। युवती के मुताबिक गत जुलाई माह में युवक ने उसे गुलावठी के बस स्टैंड बुलाया। वह आ गई तथा युवक ने उससे कहा कि वह आज बुलंदशहर जाकर शादी करेंगे। वह कार में बैठ गई। कार में उसे कुछ सुंघा दिया गया।
जब उसे होश आया तो आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया। डर की वजह से उसने किसी को कुछ नहीं बताया। युवती के अनुसार आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली तथा अब वह उसे वायरल करने की धमकी दे रहा है। युवती ने घटना की शिकायत एसएसपी संतोष कुमार सिंह से की।
गुलावठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा के अनुसार एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020, बलात्कार एवं धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी युवक का नाम निशांत खान निवासी जानी मेरठ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।