National
CG : राज्य में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को किया गया बंद, जानें क्या है वजह....
छत्तीसगढ़ . कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का फैसला किया है. राज्य के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों तथा मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया गया है.
विज्ञप्ति के अनुसार, इस संबंध में सभी संभाग के संभागायुक्तों, संचालक महिला बाल विकास विभाग, सभी जिला कलेक्टरों, जिला कार्यक्रम अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी को परिपत्र जारी किया गया है. परिपत्र में कहा गया है कि संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य के सभी आंगनबाड़ी केन्द्र तथा मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद रखा जाएगा. उसमें कहा गया है कि इस अवधि मे सभी श्रेणी के पात्र हितग्राहियों को प्रावधान के अनुसार रेडी-टू-ईट का वितरण किया जाएगा.
परिपत्र में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वच्छता बनाये रखें तथा नियमित साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें. आगनबाड़ी कार्यकर्ता ऑनलाइन प्रतिवेदन और अन्य जानकारियों का निरंतर प्रवाह सुनिश्चित करेंगे. कोविड के प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए बच्चों की वृद्धि निगरानी, बच्चों और महिलाओं का नियमित टीकाकरण तथा स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग से जरूरी समन्वय करेंगे.