Headlines
Loading...
चंदौली : आग से अरहर की करीब 70 बीघा फसल जलकर राख, दो दर्जन किसानों को नुकसान

चंदौली : आग से अरहर की करीब 70 बीघा फसल जलकर राख, दो दर्जन किसानों को नुकसान

चंदौली । जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के चिरईगांव में शुक्रवार की शाम सवा छह बजे अज्ञात कारणों से लगी आग से करीब दो दर्जन किसानों की 70 बीघा अरहर की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। इस घटना से पीड़ित किसान दलहनी फसल के दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं।


चिरईगांव में कर्मनाशा नदी के किनारे गांव के किसानों ने अरहर की खेती की है। शुक्रवार की शाम खेत में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक लोग मौके पर पहुंचते तब तक तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और अरहर की करीब 70 बीघा फसल जल कर राख हो गई। 


ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 और अग्नि शमन दल को दी। सूचना पाकर डायल 112 और रामपुर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्राम प्रधान निर्मला सिंह और समाजसेवी मृत्युंजय सिंह और भाकियू के तहसील अध्यक्ष सुमन्त सिंह ने जिला प्रशासन से पीड़ित किसानों को सहायता राशि दिए जाने की मांग की है।



चंद्रशेखर सिंह, सत्येंद्र सिंह, हरिद्वार सिंह, संजय सिंह, समसुद्दीन, सदानंद सिंह, ढोलन निषाद, रामप्रवेश सिंह, अरुण सिंह, गुप्तेश्वर सिंह, सुभाष सिंह, राम छबीला सिंह, लाल बहादुर सिंह, विजय बहादुर सिंह, कलामुद्दीन, सोनू सिंह आदि किसानों की अरहर की खड़ी फसल आग की भेंट चढ़ गई।