Headlines
Loading...
चंदौली : सरकारी अस्पताल में मरे चूहे की दुर्गंध भड़के कमिश्नर , आपातकालीन सेवाओं को बेहतर करने का दिया निर्देश

चंदौली : सरकारी अस्पताल में मरे चूहे की दुर्गंध भड़के कमिश्नर , आपातकालीन सेवाओं को बेहतर करने का दिया निर्देश

चंदौली : मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने गुरुवार को सदर ब्लाक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया। अस्पताल के गेट के समीप मरा चूहा देख उनका मिजाज बिगड़ गया। सदर ब्लाक में जीपीएफ, सर्विस बुक, कैशबुक आदि का अवलोकन किया। लापरवाही पर पीएचसी प्रभारी डाक्टर पीपी उपाध्याय की जमकर क्लास लगाई। अस्पताल में दवा की उपलब्धता के साथ ही सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। साथ ही शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण पर जोर दिया।

कमिश्नर पहले सदर ब्लाक पहुंचे। यहां जीपीएफ, सर्विस बुक, कैश बुक समेत अन्य अभिलेखों की बारीकी से जांच की। आइजीआरएस पार्टल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण का भी हाल जाना। उन्होंने कई शिकायतकर्ताओं ने खुद फोनकर जानकारी ली। बोले, शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाना चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रोजगार को लेकर तनिक भी ढिलाई न बरतें। जो भी व्यक्ति रोजगार मांगने आए, उसे मनरेगा के तहत काम दिलाया जाए। यदि पढ़ा-लिखा और प्रशिक्षित है तो उसकी योग्यता के अनुसार रोजगार का प्रबंध कराएं। वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन से संबंधित आवेदन एक माह से अधिक समय तक लंबित कदापि न रहें।

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को सतर्कता बरतने की जरूरत है। अधिक से अधिक लोगों की आरटीपीसीआर जांच कराई जाए। लोगों को मास्क लगाने और शारीरिक दूरी के पालन के लिए जागरूक करें। लोगों को बताएं कि महामारी अभी खत्म नही हुई है। 

उन्होंने 102, 108 नंबर एंबुलेंस सेवा को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। डीएम संजीव सिंह, एसपी अमित कुमार, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह व अन्य मौजूद थे।