
UP news
चंदौली : जिलाधिकारी ने नौगढ़ स्वास्थ्य केंद्र को किया पुरस्कृत
चंदौली । प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के तहत बेहतर प्रदर्शन के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने जिले में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है।
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने केंद्र के बीपीएम अरविद यादव को सीएमओ कार्यालय में प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्वाधिक 739 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच करवाने के लिए यह पुरस्कार प्रदान दिया गया है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल ने बताया कि कि पीएमएसएमए के तहत गर्भवती महिलाओं की हर महीने की नौ तारीख को चिकित्सकों की ओर से प्रसव पूर्व जांच की जाती है। पूर्व प्रसव जांच के दौरान उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिह्नित किया जाता है। इससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में मदद मिल रही है।