Headlines
Loading...
चंदौली : चकिया में लेखपाल का कालर पकड़ गाली गलौज करना किसान को पड़ा महंगा

चंदौली : चकिया में लेखपाल का कालर पकड़ गाली गलौज करना किसान को पड़ा महंगा

चंदौली । राजस्व कर्मी (लेखपाल) का कालर पकड़कर गाली गलौज करना किसान को महंगा पड़ गया। लामबंद हुए राजस्व कर्मी मामले को लेकर तहसीलदार से मिले व कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित किसान को हिरासत में ले लिया।

शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे क्षेत्र के बलिया खुर्द निवासी युवा किसान अनिल कुमार खुद की जमीन के कागजात (खसरा) देने की मांग पर अड़े थे। संबंधित गांव के लेखपाल धनंजय जायसवाल द्वारा होली बाद खसरा उपलब्ध कराने की बात कही जा रही थी। आरोप है कि किया आग बगूला हो गया और लेखपाल का कालर पकड़कर गाली-गलौज कर हाथापाई कर ली।यह देख भीड़ जमा हो गई।


 लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। लेखपाल ने मामले से संघ के पदाधिकारियों को अवगत कराया तो वे आक्रोशित हो गए। लामबंद लेखपाल तहसीलदार को घटनाक्रम से अवगत कराते हुए कोतवाली पहुंच गए। कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया आरोपित किसान को हिरासत में ले लिया गया है।