UP news
चंदौली : रजिस्टर पर हाजिरी लगाकर गायब हुए गुरुजी , अब कटेगी तनख्वाह
चंदौली। जिले के संविलियन प्राथमिक विद्यालय में रजिस्टर पर हाजिरी लगाकर गुरुजी स्कूल से गायब हुए तो तनख्वाह कट जाएगी। शिक्षकों का डाटा प्रेरणा एप्लिकेशन पर अपलोड कर दिया गया है। इन्हें टैबलेट अथवा स्मार्ट फोन मुहैया कराया जा सकता है। इसके बाद शासन स्तर से जीपीएस के जरिए उपस्थिति की मानीटरिग शुरू की जाएगी। परिषदीय स्कूलों की शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।
परिषदीय स्कूलों की शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सरकार सालाना करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। स्कूलों का कायाकल्प किया जा रहा है। वहीं शिक्षण प्रणाली में तमाम तरह के नवाचार किए जा रहे हैं। ताकि सरकारी विद्यालयों को भी कान्वेंट स्कूलों के मुकाबले खड़ा किया जा सके और लोगों का विश्वास बढ़े। इससे स्कूलों में नामांकन भी बढ़ेगा। हालांकि बच्चों को शिक्षित करने वाले शिक्षक ही शासन की मंशा को पलीता लगा रहे हैं। स्कूलों से गायब रहना मानों नियति बन गई है। अधिकारियों के निरीक्षण में हर बार दर्जनों की तादाद में शिक्षक अनुपस्थित मिलते हैं। शिक्षक स्कूल के उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर कर गायब हो जाते हैं। वहीं बच्चे बेवजह विद्यालय परिसर में घूमते रहते हैं। लापरवाही पर शिक्षकों का वेतन रोकने समेत विभागीय कार्रवाई की भी जाती है, लेकिन इसका कोई असर नहीं होता है। शासन स्तर पर बैठे अधिकारी विद्यालय अवधि के दौरान शिक्षकों का लोकेशन ट्रेस कर सकते हैं।
शासन स्तर से जब स्मार्ट फोन मुहैया कराया जाएगा, तो जीपीएस के जरिए अटेंडेंस की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इस प्रक्रिया में किसी शिक्षक का वेतन कटा तो जिला स्तर से वेतन नहीं लग सकेगा।
- भोलेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए -