चंदौली : अब जिले के सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर्बल गार्डेन बनेगा। इसको लेकर स्वास्थ्य निदेशालय ने गाइडलाइन जारी कर दी है। जिला प्रशासन ने गार्डेन तैयार कराने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य के साथ ही उद्यान और मनरेगा को सौंपी गई है। हर्बल गार्डेन में औषधीय पौधे उगाए जाएंगे। इससे परिसर में हरियाली आएगी। वहीं आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को भी बढ़ावा मिलेगा।
जिले में लगभग 50 प्राथमिक, सामुदायिक, नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य, हेल्थ और वेलनेस सेंटर हैं। वहीं पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। वर्तमान में जिले के कुछ अस्पतालों में हर्बल गार्डेन हैं, लेकिन देखरेख और संरक्षण के अभाव में पौधे सूखने के कगार पर पहुंच गए हैं। इसको देखते हुए स्वास्थ्य निदेशालय ने दोबारा नए सिरे से सभी अस्पतालों में हर्बल गार्डेन बनाने की पहल की है।
इसके बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने इसके लिए स्वास्थ्य के साथ ही उद्यान विभाग और मनरेगा को निर्देशित किया है। स्वास्थ्य विभाग गार्डेन के लिए अस्पताल परिसर में स्थान उपलब्ध कराएगा। मनरेगा के जरिए अस्पतालों में मिट्टी आदि का काम कराया जाएगा। इसके बाद उद्यान विभाग तमाम तरह के औषधीय पौधे लगवाएगा।
पीएचसी व सीएचसी परिसर में हर्बल गार्डेन लगाने की पहल की गई है। उद्यान विभाग और मनरेगा के जरिए काम कराया जाएगा। इसके बाबत संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।