Headlines
Loading...
चंदौली : कोटेदारो के मनमाना घटतौली पर होगी जांच

चंदौली : कोटेदारो के मनमाना घटतौली पर होगी जांच

चंदौली : मंगलवार को सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने फरियाद सुनी। इस दौरान खाद्यान्न वितरण में घटतौली की शिकायत पर जांच का निर्देश दिया। वहीं पांच तहसीलों में कुल 192 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें महज 10 निस्तारित हुए।

सदर तहसील में 39 शिकायतों में छह का हल हुआ। ग्रामीणों ने बरहनी ब्लाक के भैसउर गांव में कोटेदार की ओर से राशन वितरण में घटतौली का आरोप लगाया। इस पर डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को संबंधित कोटेदार समेत सभी दुकानों की जांच का निर्देश दिया। बोले, कोटेदारों की समय-समय पर जांच कराएं। अनियमितता पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने सांसद आदर्श गांव जरखोर में पाइपलाइन से पेयजल आपूर्ति सुचारू न होने पर एक्सईएन जल निगम को जांच कर ठीक कराने का निर्देश दिया। बिजली विभाग समय रहते तारों को सही कराए। मनरेगा के तहत तालाबों की खोदाई कराने पर जोर दिया। कहा, चकिया और नौगढ़ इलाके में गर्मी में पानी की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। विभाग टैंकर से गांवों में पानी पहुंचाए। 

एसपी अमित कुमार, एसडीएम संजीव कुमार, एसीएमओ डा. डीके सिंह, डीडीओ पदमकांत शुक्ला, डीआइओएस डा. विनोद राय, बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह, सीवीओ डा. एसपी पांडेय, कृषि उपनिदेशक राजीव कुमार भारती व अन्य मौजूद थे।