
UP news
चंदौली : प्रधानों व ब्लॉक प्रमुख की सीटों के आरक्षण में बड़ा बदलाव
चंदौली . जिले में ग्राम प्रधान के 734, बीडीसी के 886 और 9 ब्लाक प्रमुख पदों का आरक्षण हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार शनिवार को दोबारा जारी कर दिया गया है। हाईकोर्ट के निर्देश पर इस बार 2015 को आधार मानते हुए आरक्षण जारी किया गया है। इससे प्रधान पदों की सीटों पर बड़ा बदलाव दिख रहा है।
इसके अलावा पंचायत सदस्य के नौ हजार से अधिक पदों के आरक्षण का भी प्रकाशन किया गया है। इन पर आपत्तियां 20 से 23 मार्च तक ली जाएंगी। आपत्तियों पर विचार के बाद 24 व 25 मार्च तक इनका निस्तारण किया जाएगा। इसके बाद 26 मार्च को फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सूची जारी करते हुए कहा कि आरक्षण निर्धारण में कोई आपत्ति हो, तो तय तिथि के अंदर कलक्ट्रेट, जिला पंचायत राज अधिकारी अथवा क्षेत्र पंचायत कार्यालय में दाखिल कर सकते हैं।