Headlines
Loading...
चंदौली : पीपीडीयू जंक्शन मार्ग पर साहूपुरी रास्ता गड्ढों में तब्दील , नहीं हुआ विकास

चंदौली : पीपीडीयू जंक्शन मार्ग पर साहूपुरी रास्ता गड्ढों में तब्दील , नहीं हुआ विकास

पड़ाव। साहूपुरी से पीडीडीयू नगर जंक्शन को जाने वाला मुख्य मार्ग वर्षों से मरम्मत की बांट जोह रहा है। मार्ग पर गिट्टियां उखड़ जाने से जगह-जगह गड्ढें बने गए हैं। दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के कई बार शिकायत के बाद भी मार्ग की बदहाली दूर नहीं हो सकी।

क्षेत्र के पुरैनी, सैदपुरा, भुजहुवां, खजूरगांव, नाथूपुर, व्यासपुर, फत्तेपुर, मन्नापुर, चांदीतारा, नींबूपुर, हृदयपुर आदि गांव समेत सीआरपीएफ 148वीं बटालियन के लोगों का निरंतर आवागमन होता रहता हैं। 

आए दिन आवागमन करने में लोग गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। क्षेत्रीय लोग नौशाद अहमद, सुरेंद्र चौहान, विनोद पटेल, छोटू यादव, कैलाश भारती, रामलाल, वकील खान, जहांगीर बादशाह ने बताया कि 2005 में सड़क बनी थी। इसके बाद मरम्मत नहीं कराया गया। 


मार्ग पर दो से तीन फीट का जगह-जगह गड्ढा हो गया है। बरसात में इन गड्ढों में पानी भर जाने लोगों को आवागमन करने में आए दिन गिरकर चोटिल हो जाते हैं। ग्रामीणों ने डीएम से सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की है।