Headlines
Loading...
चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव के सिवान में शॉर्ट सर्किट से लगी गेहूं की फसल में आग

चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव के सिवान में शॉर्ट सर्किट से लगी गेहूं की फसल में आग

चंदौली । अलीनगर थाना के जफरपुर गांव के सिवान में मंगलवार की दोपहर शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे करीब एक बीघा खेत के गेहूं की फसल जल गई। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। ग्रामीणों के अनुसार करंट प्रवाहित तार पर किसी पक्षी के बैठ जाने से शार्ट सर्किट हो गया। इससे निकली चिगारी से जफरपुर निवासी बृजेश सिंह के खेत में लगे गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। 

वहीं थाने के अमरसीपुर गांव के सिवान में मंगलवार को विद्युत तार टूटने से बिहार राम का एक बीघा व केशव पाल की पांच बिस्वा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।