Headlines
Loading...
पीलीभीत:  हिरन के बच्चे का बाघ ने किया शिकार, DFO ने कहा नेचुरल है ये घटना

पीलीभीत: हिरन के बच्चे का बाघ ने किया शिकार, DFO ने कहा नेचुरल है ये घटना

पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के जंगल में बाघ ने हिरन के बच्चे का शिकार किया. बाघ के शिकार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पीलीभीत के जंगल के तराई क्षेत्र का बताया जा रहा है. बाघ अचानक ही बड़ी फुर्ती के साथ हिरन के बच्चे को अपने जबड़े में दबोचने के बाद चला जाता है. लेकिन, इस बीच शिकार का ये पूरा वीडियो पर्यटक के कैमरे में कैद हो जाता है.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डीएफओ नवीन खंडेलवाल का कहना है ये घटना नेचुरल है और ये अच्छी खबर है. इससे पता लग रहा है कि टाइगर अच्छे से फल-फूल रहे हैं. वीडियो तराई क्षेत्र का लग रहा है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अंदर से लगातार हैरतअंगेज वीडियो सामने आती रहती हैं. वायरल वीडियो देखने के बाद यहां पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वन प्रेमी भी खुश हैं.