नई दिल्ली. भारतीय बाजारों में आज गोल्ड की चमक फिर बढ़ गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज यानी 23 मार्च 2021 को सोने के भाव में महज 116 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई. वहीं, चांदी के दाम में आज भी मामूली गिरावट देखने को मिली. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 44,258 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 65,416 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आज सोना और चांदी के भाव जस के तस रहे.
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को गोल्ड के भाव में 116 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली तेजी आई. राजधानी दिल्ली (Delhi) में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 44,374 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 44,258 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव आज 1,738 डॉलर प्रति औंस पर जस का तस रहा.
चांदी की कीमतों में आज भी 117 रुपये प्रति किग्रा की मामूली गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी के दाम 117 रुपये गिरकर 65,299 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए. अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में आज चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और ये 25.53 डॉलर प्रति औंस पर बरकरार रही.ये भी पढ़ें- नौकरीपेशा के लिए अच्छी खबर! कंपनी बदलने पर मिलेगा ग्रैच्युटी ट्रांसफर का विकल्प, जानें इस बारे में सबकुछ
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी के बाद भी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में रातों-रात बढ़े गोल्ड के दाम के कारण दिल्ली में भी सोने के भाव में मामूली तेजी दर्ज की गई. शुरुआती कारोबार के दौरान मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की मजबूती के साथ 72.34 के स्तर पर चल रहा था. अभी गोल्ड की कीमतों में बड़ी तेजी के लिए कोई बाहरी कारण या हालात नहीं बन रहे हैं. ऐसे में सोने के दाम या तो मामूली तौर पर घट रहे हैं या थोड़े से बढ़ रहे हैं.