Headlines
Loading...
गोरखपुर : जंगल में क्षत – विक्षत अवस्था में पड़ा मिला युवक का शव

गोरखपुर : जंगल में क्षत – विक्षत अवस्था में पड़ा मिला युवक का शव

गोरखपुर । गुलरिहा क्षेत्र में एक युवक की हत्‍या कर लाश जंगल में फेंक दी गई। युवक की लाश का आधे से ज्‍यादा हिस्‍सा जानवर खा गए। जंगल में पड़ी क्षत-विक्षत लाश को लकड़ी बीनने गई महिलाओं ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। अब पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है। 

वहीं मारे गए युवक की पहचान उसके कपड़ों से चिलुआताल थाना क्षेत्र के नकहा नंबर एक अजय यादव (35 वर्षीय) के रूप में हुई। 

अजय की पत्‍नी रीना ने उसकी शिनाख्‍त की। रीना के मुताबिक अजय यादव पेंट-पालिश का काम करते थे। वह 21 मार्च की सुबह चार बजे घर से बाइक से निकले थे लेकिन तब से वापस नहीं लौटे। अजय के गायब होने के दो दिन बाद परिवार ने चिलुआताल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

पुलिस को अजय की बाइक लावारिस हाल में कोइलहवा टोला में मिली थी। इसी दौरान गुलरिहा के मदरहवा जंगल में युवक की लाश मिलने की सूचना आई। शक के आधार पर पुलिस अजय की पत्‍नी रीना को लेकर मदरहवा जंगल गई। 

वहां कपड़े और शरीर के अवशेष देखकर रीना ने लाश की शिनाख्‍त अपने पति अजय यादव के रूप में की। घटना की सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। एसपी नार्थ अवस्थी ने जल्‍द ही मामले के खुलासे का दावा किया है।