
UP news
हमीरपुर : एक आटो रिक्शा चालक ने की खुदकुशी , परिजनों में छाया मातम
हमीरपुर । कुरारा थाना क्षेत्र के लल्ली का डेरा में सोमवार को ई-रिक्शा चालक ने खेत में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से गांव में होली के त्योहार पर सन्नाटा पसर गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कुरारा क्षेत्र के लल्ली का डेरा निवासी बीरू (21) पुत्र फूल सिंह निषाद ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। वह अविवाहित था। उसकी शादी भी तय हो गयी थी। अगले माह बारात जानी थी।
होली पर्व की रात इसने अपने साथियों के साथ घूमता रहा। होलिका दहन भी देखने गया था। उसके बाद ये अचानक लापता हो गया था। सोमवार को खेत में लगे पेड़ पर इसे फांसी के फंदे पर लटकता देख पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि पांच भाइयों में बीरू सबसे बड़ा था, जो खेतीबाड़ी में हाथ बंटाता था