Headlines
Loading...
हरियाणा : सभी सरकारी स्कूलों में होगी मुफ्त पढ़ाई, जानिए छात्रों के लिए राज्य सरकार के बड़े ऐलान

हरियाणा : सभी सरकारी स्कूलों में होगी मुफ्त पढ़ाई, जानिए छात्रों के लिए राज्य सरकार के बड़े ऐलान

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली BJP-JJP गठबंधन सरकार ने शुक्रवार को सरकारी स्कूलों में 12वीं कक्षा तक के सभी छात्रों के लिए ‘मुफ्त शिक्षा’ देने की घोषणा की है. राज्य में नौवीं से बारहवीं तक के सभी बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. इसी के साथ सरकारी स्कूलों में IT शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर डिजिटल क्लासरूम के लिए 700 करोड़ रुपये की योजना तैयार की गई है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को 2021-22 के लिए 1,55,645 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. इस दौरान उन्होंने कहा, “9वीं से 12वीं तक के छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी, जिसके लिए 192 करोड़ रुपये की योजना तैयार की गई है. विशेष शिक्षा क्षेत्र (SEZ) बनाकर केवल छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए 114.52 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. किताबी पढ़ाई के साथ-साथ शिक्षा में अब संस्कार, ट्रेनिंग और रोजगार भी शामिल होगा.”


राज्य सरकार ने शिक्षा क्षेत्र के लिए 18,140 करोड़ रुपए का बजट रखा है, जिसमें से 9014 करोड़ प्राथमिक शिक्षा , 5,899 करोड़ रुपये माध्यमिक और 2,793 करोड़ रुपये उच्च शिक्षा  पर खर्च होंगे. इसके अलावा 705 करोड़ रुपये का प्रावधान तकनीकी शिक्षा  के लिए किया गया है. पिछले बजट की तुलना में इस बार के शिक्षा बजट में 17.8 करोड़ की वृद्धि की गई है.


सरकारी स्कूलों में IT आधारित शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा, जिसके लिए 700 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है. छात्रों के सीखने की क्षमता को बढ़ाने के लिए डिजिटल टैबलेट और डिजिटल क्लासरूम का प्रावधान किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते काफी स्कूल लंबे समय तक बंद रहे, जिससे छात्रों की शिक्षा पर गहरा असर पड़ा है. इसलिए छात्रों के विकास, उनकी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उन्हें अच्छे अवसर उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं.


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य 2025 से पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) को लागू कर देश के शिक्षा क्षेत्र में एक अलग स्थान हासिल करना है. आरोही, कस्तूरबा गांधी और मेवात मॉडल स्कूलों को मॉडल संस्कृति स्कूल के स्तर पर अपग्रेड कर एक किया जाएगा. मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि दो और केंद्रों- हिसार और करनाल में भी सुपर-100 कार्यक्रम का विस्तार किया जाएगा, जिसके तहत JEE/NEET परीक्षा में उपस्थित होने वाले मेधावी छात्रों को कोचिंग दी जाती है. इसके लिए 10 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है.


बच्चे नर्सरी (KG) से स्नातकोत्तर (PG) तक की शिक्षा एक ही छत के नीचे ले सकें, ऐसा सिस्टम तैयार करने के लिए इस साल कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी और रोहतक के महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी को 20 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है. इससे छात्र एक ही संस्थान में शिक्षा के सभी स्तरों तक पहुंच सकते हैं, जो छात्रों का विकास करने के साथ-साथ ड्रॉपआउट दर को भी कम करेगा. इन सबके साथ हरियाणा में प्राइवेट सेक्टर में युवाओं को न्यूनतम 50 हजार नौकरियां देने का वादा किया गया है.