Headlines
Loading...
मध्य प्रदेश के इंदौर में नगर निगम गाड़ी का ड्राइवर चोरी कर बेच रहा था डीजल

मध्य प्रदेश के इंदौर में नगर निगम गाड़ी का ड्राइवर चोरी कर बेच रहा था डीजल



मध्य प्रदेश। इंदौर में नगर निगम के एक ड्राइवर द्वारा डीजल चोरी कर उसे बेचने का मामला सामने आया है नगर निगम के ही दूसरे कर्मचारी ने ड्राइवर को डीजल की चोरी करते हुए पकड़ लिया हैरान करने वाली बात तो यह है कि पकड़े जाने के बाद आरोपी ड्राइवर ने कर्मचारी के साथ मारपीट भी की, साथ ही वहां से फरार हो गया. ऐसे में आरोपी ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है आरोपी का नाम रोहित चौहान बताया जा रहा है।

इस मामले के बारे में बात करते हुए जूनी इंदौर पुलिस ने बताया कि बीते शनिवार की रात रोहित वाहन को लेकर पलसीकर चौराहे के पास आइसक्रीम पार्लर में पहुंचा. वह वहां पर वाहन से डीजल की चोरी करने लगा और उसे किसी दूसरे व्यक्ति को देने लगा इस दौरान आरोपी पर नगर निगम की वर्कशॉप के प्रभारी लिपिक रोहित गवली की नजर पड़ी आरोपी के साथ वहां गाड़ी में क्लीनर रोहित करोसिया भी मौजूद था। वहीं मामले को लेकर जब रोहित गवरी ने इसका विरोध किया तो ड्राइवर ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी इसके बाद वह वहां से फरार हो गया इस मामले की जानकारी लिपिक गवरी ने वर्कशॉप विभाग के प्रभारी हिमांशु सिंह को दी। मामले को लेकर उन्होंने जूनी इंदौर थाने केस में शिकायत दर्ज कराई और केस फाइल करने के लिए आवेदन किया वहीं, दूसरी और पुलिस भी आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में लगी है।