Covid-19
वाराणसी में काेरोनावायरस संक्रमण की स्थिति पर रोकथाम की कमियां गिनाते हुए खुफिया विभाग ने शासन को भेजी रिपोर्ट।
वाराणसी। जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे लगी है। खुफिया विभाग ने जिले में संक्रमण की स्थिति को लेकर अपनी विस्तृत रिपोर्ट गुरुवार को शासन को भेज दी है। संक्रमण रोकथाम की दिशा में कमियां गिनाते हुए रिपोर्ट में जरूरी कदम उठाए जाने को आवश्यक बताया गया है। होली का त्योहार मनाने के लिए महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली आदि के कामगर वापस लौट रहे हैं। एयरपोर्ट से लेकर बस अड्डा व रेलवे स्टेशनों पर उनकी जांच व सैंपल लेने का दावा किया जा रहा है। महाराष्ट्र से आने वालों को निगेटिव रिपोर्ट के बाद भी एक सप्ताह होम क्वारंटाइन का आदेश है। इनकी निगरानी की समुचित व्यवस्था न होने से जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढऩे लगी है। स्थिति जानने के लिए शासन ने हर जिले के खुफिया विभाग से रिपोर्ट मांगी थी, ताकि होली से पहले व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके। इसी के मद्देनजर विभाग ने न केवल कोरोना की स्थिति, बल्कि टीकाकरण अभियान की प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की, साथ ही जिले में सार्वजनिक स्थानों पर कोविड-19 नियमों के अनुपालन में हो रही कोताही को भी रेखांकित किया है।
वाराणसी के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सप्ताह के सभी कार्यदिवस पर कोरोना टीका लगाए जाने की व्यवस्था कायदे से नौ दिन भी नहीं चल पाई। डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ व संसाधन की कमी के चलते महकमा अब पुरानी स्थिति में लौटने को मजबूर है। अब पहले की तरह केवल बीएचयू, जिला महिला हास्पिटल, मंडलीय हास्पिटल, राजकीय आयुर्वेद कालेज, जिला अस्पताल व लाल बहादुर शास्त्री हास्पिटल-रामनगर में ही सप्ताह के छह दिन कोरोना टीका लगाया जाएगा, सीएचसी-पीएचसी पर प्रत्येक सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार टीकाकरण किया जाएगा।