UP news
कानपुर : अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने शहीद भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि
कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह के शहीद दिवस पर शहीदे आजम को अपने कैंप कार्यालय शारदा नगर कानपुर नगर मे श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस अवसर पर सर्वप्रथम शहीद-ए-आजम के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए संस्था के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता आर०के० शर्मा ने कहा कि शहीदे आजम का संपूर्ण जीवन अनुकरणीय है उनके बताए रास्ते पर चल कर हम देश को दिन प्रति दिन आगे ले जा सकते हैं संयोजक पं० रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि कोराना वायरस से बचाव के कारण कानपुर महानगर में लाक डाउन है इस कारण वर्षों से कचहरी परिसर मनाये जा रहे शहीदी दिवस को हम अपने कैंप कार्यालय शारदा नगर में मना रहे हैं और जिन्होंने देश के स्वाधीनता में कुर्बानियां दी हैं हम उन्हें हरदम याद रखें । इसी उद्देश्य आज शहीदी दिवस कैंप कार्यालय में मनाया गया है ।
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले।वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा।
हम शहीद-ए-आजम के बताए रास्ते पर चलकर देश को सभी विपत्तियों से बचाते हुए आगे ले जाएंगे । इंकलाब जिंदाबाद ,जय हिन्द, जय अधिवक्ता। इस मौके पर प०रवीन्द्र शर्मा , अरविंद पंडित ,मानवेंद्र जोशी ,सोमेंद्र शर्मा और दूरभाष(फोन) के द्वारा श्रद्धांजलि देने वालों में अविनाश चंद्र बाजपेई ,एस० के० सचान, मो० कादिर खां, विनय मिश्रा, मनोज द्विवेदी ,शशिकांत पांडे, मो० तौहीद,शिवम अरोड़ा, केके यादव आदि रहे।