
UP news
कानपुर : पत्नी की हत्या कर साथियों की मदद से शव हाईवे किनारे फेंका , आरोपी पति गिरफ्तार
कानपुर. पनकी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. चकेरी थाना क्षेत्र में एक महिला का शव मिला था. पुलिस ने शव की शिनाख्त की और मामले की जांच की. जिस पर पता चला कि महिला की हत्या की गई है. पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी. जिसमें सामने आया कि महिला की हत्या उसके पति ने ही की है और अपने साथियों की मदद से उसका शव हाईवे किनारे फैंक दिया.
पता चला है कि एक पति ने अपनी पत्नी को केवल इस बात पर मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उससे उसकी अनबन चल रही थी. पत्नी को मौत के मौत के घाट उतारने के बाद पति ने अपने साथियों की मदद से उसके शव को हाइवे के किनारे फेंक दिया. पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. शव को हाईवे किनारे फेंकने में मदद करने वाले हत्यारोपी के साथियों की तलाश है. जिनकी तलाश में पुलिस की ओर छापामारी की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक पनकी थाना क्षेत्र के रहने वाले धर्मेंद्र की अपनी पत्नी ममता से अनबन चल रही थी. जिसके चलते दोनों अलग-अलग रहते थे. इसी अनबन के चलते धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी ममता को मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में डीआईजी प्रतिन्दर सिंह ने बताया कि चकेरी थाना क्षेत्र में एक महिला का शव मिला था. जांच में यह मामला सामने आया की पति ने ही पत्नी को मौत के घाट उतारा है. डीआईजी का कहना है की हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में कितने और लोग शामिल हैं, इसकी जांच चल रही है.