
कानपुर । जिले के बर्रा केे युवक की उसके दोस्तों ने अपहरण कर हत्या कर दिया । उसका शव बिधनू में रिन्द नदी के पास मिलने पर बिधनू और बर्रा पुलिस पहुंची। पुलिस ने बाइक के RC पेपर के जरिये परिजनों को घटना की जानकारी दी। मामले में पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। बर्रा मनोहर नगर निवासी रिटायर ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीकर्मी राम अवतार का छोटा बेटा विनय कुमार उर्फ छोटू(26) चौबेपुर स्थित लोहिया फैक्टरी में नौकरी करता था।
परिजनों ने बताया कि विनय शुक्रवार शाम करीब सात बजे ड्यूटी से घर लौटा था और कुछ देर बाद बाइक से एक कॉल आने पर निकल गया था। काफी देर बाद भी घर न लौटने पर उसकी तलाश की जा रही थी। शनिवार सुबह करीब पांच बजे बर्रा थाने की पुलिस घर पहुंची और विनय की बाइक कर्रही रोड ठाकुर चौराहे के पास मिलने की जानकारी दी, लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम हाउस ले गई, जहां विनय का शव था। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। बर्रा इंस्पेक्टर हरमीत सिंह ने बताया कि विनय के दो दोस्तों ने अपहरण कर फिरौती के लिए उनकी हत्या कर शव बिधनू के रिन्द नदी के पास फेंका था। दोनों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है।