Headlines
Loading...
कानपुर : शहर में बाइक पर पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट अनिवार्य , नहीं तो लगेगा जुर्माना

कानपुर : शहर में बाइक पर पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट अनिवार्य , नहीं तो लगेगा जुर्माना

कानपुर : अगर आप बाइक या स्कूटर से नगर में सफर कर रहे हैं तो ये आपके लिए काम की ख़बर है. कानपुर में बाइक चलाने वाले व्यक्ति के साथ-साथ अब पीछे बैठने वाले पुरुष या महिला को हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. अगर आपने नियम नहीं माना तो आपके ऊपर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. इस संबंध में यातायात विभाग की ओर से आदेश जारी कर इसका पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

एसपी ट्रैफिक बसंत लाल ने जानकारी देते हुए कहा कि ट्रैफिक मुख्यालय के निर्देश के बाद शहर में बाइक पर पीछे बैठने वालों को हेलमेट जरूरी कर दिया गया है. नियम का पालन न करने पर एक हजार रुपए का चालान वसूला जाएगा. इसी महीने से बाइक पर पीछे बैठने वाले लोगों के लिए हेलमेट को अनिवार्य कर दिया गया है.

उधर, आईजी के मुताबिक पुलिस भी इस नियम का कड़ाई से पालन करेगी. चालक के साथ-साथ पीछे बैठने वाले पुलिसकर्मी और दारोगा भी हेलमेट लगाए ही नजर आएंगे, अन्यथा उनपर भी कार्रवाई की जाएगी.
यातायात नियमों को लेकर इस वक्त ट्रैफिक विभाग काफी सक्रिय दिख रहा है. लोगों की सुरक्षा के लिए यातायात विभाग आए-दिन कोई न कोई नए नियम ला रहा है ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके.