Headlines
Loading...
कानपुर : हौंसला बुलंद चोरों ने बंद घर में लाखों की चोरी

कानपुर : हौंसला बुलंद चोरों ने बंद घर में लाखों की चोरी

कानपुर ।  काकादेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत शास्त्री नगर गल्ला मंडी के पास सुनसान मकान में चोरों ने धावा बोल दिया और घर में रखे ज्वेलरी चुरा कर भाग गए. जब इसकी जानकारी परिवार को हुई तो परिवार के लोगों ने अपने रिश्तेदारों को घर पर भेजा. रिश्तेदार जब वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चोर सारी ज्वेलरी चुरा कर भाग चुके थे और घर का सामान बिखरा पड़ा था. शहर में आए दिन हो रही चोरी की वारदातें पुलिस कार्रवाई पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रही हैं.

परिजनों की मानें तो घर के सारे लोग दिल्ली गए हुए थे और घर बंद पड़ा था, जिसकी भनक चोरों को लग गई और चोरों के पैरों और हाथों के निशान घर की छत पर भी पाए गए हैं. कयास लगाया जा रहा है कि चोर घर के गेट में लगे ताले को तोड़कर घर के अंदर घुस गए और अलमारी में रखी सारी ज्वेलरी और नकद रुपए लेकर फरार हो गए. 

परिजन दयाल शर्मा ने बताया चोरी के संबंध में जानकारी परिजनों ने काकादेव थाने में दी गई. जिस पर थाने के दरोगा अपने सिपाहियों के साथ मौके पर आए और जानकारी लेकर चले गए. गौर हो कि दयाल शर्मा का बेटा सुधीर शर्मा एक बड़े चैनल में दिल्ली में कार्यरत है. यह मकान उन्हीं का है. पुलिस का इस संबंध में कोई बयान नहीं आया है. संबंधित थाना प्रभारी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.