Headlines
Loading...
कानपुर : राजकीय पुलिस बल ने ट्रेनों में लगे अग्निशमन यंत्रों की गुणवत्ता को परखा

कानपुर : राजकीय पुलिस बल ने ट्रेनों में लगे अग्निशमन यंत्रों की गुणवत्ता को परखा

कानपुर । देश की राजधानी दिल्ली से जुड़े हुए गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बीते शनिवार की सुबह दिल्ली- लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की पार्सल बोगी में भीषण आग लग गई थी। 

जिसके बाद से ही राजकीय रेलवे पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। उसी कड़ी में कानपुर सेंट्रल पर आरपीएफ इंस्पेक्टर ने ट्रेनों में सघनतापूर्वक चेकिंग अभियान शुरु कर दिया है ये अभियान 31 मार्च तक चलेगा। 


कानपुर सेंट्रल में बने राजकीय पुलिस बल के इंसपेक्टर पी.के.ओझा ने बताया कि होली पर्व को लेकर आरपीएफ की टीम लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं। साथ ही सेंट्रल पर लगे तीसरी आंख (सीसीटीवी) से भी आने जाने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है।

 जिससे कोई भी यात्री अपने साथ किसी भी प्रकार का ज्वलनशील व विस्फोटक पदार्थ ट्रेनों में न ले जा सके। उन्होंने बताया कि आज रेलवे से जुड़ेे कुलियों व अन्य विभागीय लोगों के साथ एक बैठक भी की गई। 


जिसमें उनको किसी भी प्रकार से स्टेशन परिसर में ज्वलनशील व पेट्रोल सम्बंधित पदार्थों को परिसर में न लाने के लिए बात बताई गई। वहीं आरपीएफ इंसपेक्टर ने टीम के साथ ट्रेनों में चढ़कर पैंटी कार व बोगियों में रखे अग्निशमन यंत्रों की गुणवत्ता को भी परखा।