
UP news
कुशीनगर : सांसद ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं जल्द निस्तारण के लिए दिए निर्देश
कुशीनगर । रविवार को कप्तागंज विकास खण्ड के ग्राम सभा होलिया एवं कुंदुर में भारतीय जनता पार्टी रामकोला विधानसभा के बोदरवार मण्डल द्वारा आयोजित चौपाल में कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे ने उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुनकर उसके जल्द निस्तारण के लिए भरोसा दिलाया।साथ ही चौपाल में लोगो के द्वारा दिये गए पत्र पर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए और उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाया कि आप लोगो के द्वारा जो भी विकास कार्य व समस्याओं को मेरे संज्ञान में लाया गया है।उसके लिए जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।
सांसद ने चौपाल में स्थानीय ग्रामीण की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निस्तारण के लिए निर्देशित किया। साथ ही ग्रामीणों के तरफ से एक पत्र दिया गया जिसमें ग्राम सभा मे मंदिर से सटे पोखरे का सुंदरीकरण,ग्राम सभा मे जर्जर विद्युत पोल व तार बदलने, पेंशन, आवास,व सड़क के संदर्भ में एक प्राथना पत्र दिया गया।और ग्राम सभा कुंदुर मे ग्रामीण ने ग्राम सभा मे खड़ंजा मार्ग,को पिच मार्ग बनवाने, ग्राम सभा मे घरों में विद्युत मीटर लगवाने,ग्राम सभा के हनुमान मंदिर पर स्ट्रीट लाइट लगवाने,ग्राम सभा मे एक आयुर्वेदिक या एलोपैथीक अस्पताल बनवाने के लिए एक प्राथना पत्र सौंपा गया।साथ ही ग्राम सभा अग्गया में सड़क,आवास व अन्य समस्याओं से अवगत कराया, व ग्राम सभा अवरहि के लिए भी एक प्राथना पत्र पार्टी के पदाधिकारियों व ग्रामीणों के द्वारा सौंपा गया जिसपर सांसद ने पूर्ण रूप से जल्द निस्तारण के लिए भरोसा दिलाया।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष राजेश गुप्ता,मण्डल अध्यक्ष कप्तागंज आनन्द मिश्रा,पूर्व मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र मिश्रा,,राम श्याम सिंह,शेषमणि गौड़, हरेराम गुप्ता, मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय,विजय कनौजिया,घनश्याम गोरखपुरी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद, बाबा,धीरज सिंह, जितेंद्र सिंह,ग्राम प्रधान विजय यादव,सुग्रीव सिंह,राजेश साहनी,चंद्रकेश्वर द्विदेदी, वीरेन्द्र सिंह,उपाध्यक्ष विचित्र मणि पाण्डेय, गिरिजा शंकर पाण्डेय,विनोद पाण्डेय,बूथ अध्यक्ष विनोद पासवान, उमेश सिंह, अच्छे लाल सिंह, सेक्टर संयोजक गण,सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता गण व ग्रामीण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री हरि प्रसाद चौधरी व अध्यक्षता मण्डल अध राजेश गुप्ता ने किया।