
KESHARI NEWS24
UP news
लखीमपुर : भाजपा नगर मंत्री की नाबालिग पुत्री की संदिग्ध अवस्था में मौत, मचा कोहराम
उत्तर प्रदेश । लखीमपुर में भाजपा नगर मंत्री की नाबालिग पुत्री की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नाबालिग पुत्री अचानक गंभीर रूप से बीमार हो गई, जिसे उपचार के लिए सीएससी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दरअसल, शहर के मुहल्ला तीर्थ निवासी भाजपा नगर मंत्री रेखा मिश्रा की बेटी ऐश्वर्या (16) अचानक बीमार हो गई। जिसके बाद उसे उपचार के लिए सीएससी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भाजपा नेत्री की पुत्री की मौत की खबर पर शहर के तमाम भाजपा नेता सीएचसी पहुंचे। जहां परिवार वालों से वार्ता के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।