
लखनऊ: रविवार की शाम शाहिद पथ पर अचानक ट्रैफिक जाम की समस्या होने लगी देखते देखते एकतरफ का यातायात पुरी तरह से बाधित हो गया. बाद में पता चाला की सड़क पर एक डीसीएम कंटेनर में आग लगी थी. जिसमे डीसीएम ड्राइवर ने चलती डीसीएम से कुदकर अपनी जान बचाई. घटना स्थल पर आधे घंटे से ज़्यादा वक़्त गुज़रने के बाद भी दमकल नही पहुँची.
पीजीआई थाने की पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक , एक डीसीएम नंबर UP95-B-2812 जिसको आनंद कुमार पुत्र गंगा चरण निवासी ग्राम बीसलपुर थाना नवाबगंज, फरूर्खाबाद चला रहा था. जो बिजनौर सरोजनीनगर से बिस्कुट, पेप्सी सोडा लेकर जनपद गोरखपुर जा रहा था. वृंदावन सेक्टर-7 डी के सामने शहीद पथ के ऊपर अज्ञात कारणों के डीसीएम में आग लग गई. फायर सर्विस की एक गाड़ी द्वारा आग को पूर्ण रूप से बुझा लिया गया है.
चालक आग लगते ही डीसीएम से कुदकर उतर गया था जोकि सुरक्षित है. कोई जनहानि नही है. हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो उससे लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा , अभी टैंकर में लगी आग की वजह स्पष्ट नहीं है. लेकिन पुलिस इसकी जांच कर रही है.