Headlines
Loading...
महोबा : एक किशोरी के साथ घर में घुसकर छेड़खानी करने पर युवकों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज़

महोबा : एक किशोरी के साथ घर में घुसकर छेड़खानी करने पर युवकों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज़

महोबा । घर में घुसकर किशोरी के साथ छेड़खानी करने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।

मुख्यालय कोतवाली के एक गांव निवासी पीड़ित ने तीन दिन पहले कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि घर के लोग खेती के काम से गए थे। घर पर उसकी पुत्री अकेली थी। तभी गांव का एक युवक घर में घुस गया और छेड़खानी करने लगा। 


विरोध करने पर जान माल की धमकी देते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को आरोपित ईदरीस के खिलाफ छेड़खानी करने समेत मारपीट करने की धाराओं में केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।