UP news
मेरठ : छात्र बन एएसपी ने होटलों पर मारा छापा, अवैध रूप से बिक रही शराब पकड़ी
मेरठ । एएसपी कैंट ने स्टूडेंट बनकर भैंसाली डिपो के सामने तीन होटलों पर सोमवार रात छापा मारा। अवैध रूप से हो रही दारू की बिक्री पकड़ी। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। तीनों होटलों को सील कर दिया गया है और मंगलवार को फोरेंसिक टीम जांच करेगी। होटलों में दारू कहां से सप्लाई की जा रही थी, उस जगह का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
भैंसाली डिपो के सामने कुछ होटलों में अवैध धंधे लगातार अंजाम दिए जा रहे थे। होटल लाभ महल, होटल खालसा और शेरे पंजाब में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी। सूचना पर सोमवार रात एएसपी सूरज राय स्टूडेंट बनकर और एक बैग लेकर इन होटलों में पहुंचे। यहां उन्होंने खुद ही शराब खरीदी। गतिविधियों की निगरानी की और पुलिस टीम को मैसेज कर बुला लिया।
सदर पुलिस ने दनादन दबिश दी, पांच लोगों को दारू पीते हुए दबोच लिया। एक होटल मालिक को भी पकड़ा गया। इसके बाद तीनों होटलों में सर्च अभियान चलाया गया और कुछ शराब बरामद की गई। यहां से दिल्ली, हरियाणा की शराब और हिमाचल की बीयर बरामद की गई। इन होटलों में पूर्व में देह व्यापार को लेकर भी एएचटीयू और पुलिस टीम छापेमारी कर चुकी है। तीनों होटलों पर सील लगा दी गई।
एएसपी ने बताया कि इन होटलों में लगातार निगरानी की जा रही थी। बताया कि यहां होटलों के अंदर शराब कम मात्रा में रखी जाती है। गोदाम कहीं और बनाया हुआ है। कुछ युवक बाइक और स्कूटी पर सप्लाई कर रहे थे। इस संबंध में पता किया जा रहा है। गोदाम की तलाश की जा रही है और जल्द बड़ा खुलासा होगा।
पुलिस सूत्रों की मानें तो इन होटलों में अवैध धंधे और शराब बिक्री को लेकर कुछ लोगों का संरक्षण है। इन सभी लोगों के मोबाइल कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। होटल मालिकों से किन किन लोगों से संपर्क है और कौन कौन इन धंधों को कराने में मदद करते हैं, इन सभी को आरोपी बनाया जाएगा। तीन होटल लाभ महल, खालसा और शेरे-पंजाब पर कार्रवाई की गई। दिल्ली-हरियाणा की दारू भी बरामद की गई है। गोदाम कहीं ओर है और वहीं से शराब लाई जा रही है। होटल संचालकों पर कार्रवाई की जा रही है।