
UP news
मेरठ : आरओ वाटर प्लांट की आड़ में चल रही थी अवैध शराब फैक्ट्री, चुनाव में होना था सप्लाई
मेरठ । पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने परतापुर थाना क्षेत्र में गांव भूड़ बराल स्थित आरओ वाटर प्लांट में छापा मारकर अवैध शराब की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। यहां से करीब 30 लाख रुपए कीमत की शराब और उपकरण बरामद हुए हैं। वाटर आरओ प्लांट की आड़ में दिलदार और मिस्टर इंडिया जैसे ब्रांड के नाम पर नकली देशी शराब बनाई जा रही थी। टीम को बड़ी संख्या में शराब के अलावा खाली और भरे हुए पव्वे, बारकोड, ढक्कन बरामद हुए हैं। आबकारी टीम के अनुसार, यहां बनाई जा रही शराब पंचायत चुनाव में सप्लाई होनी थी।