Headlines
Loading...
मेरठ : एक मजदूर की करंट से मौत, तीन घंटे तक परिजनों ने किया हंगामा

मेरठ : एक मजदूर की करंट से मौत, तीन घंटे तक परिजनों ने किया हंगामा

मेरठ । कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान में काम करते वक्त हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से एक मजदूर की मौत हो गई। इसके विरोध में परिजनों का हंगामा पिछले 3 घंटे से जारी है। ग्राम घसौली निवासी कपिल (22) पुत्र अमरपाल मजदूरी करता था।

 फिलहाल वह रोहटा रोड पर सूर्य नगर कॉलोनी में अनुज चौधरी के मकान का निर्माण कार्य कर रहा था। शनिवार सुबह करीब 9 बजे निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल पर काम चल रहा था। बराबर से हाईटेंशन लाइन का तार गुजर रहा था। निर्माण सामग्री से हाईटेंशन लाइन का तार होने की वजह से कपिल करंट की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर मौत हो गई।

सूचना पर मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। कंकरखेड़ा थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया तो परिजनों ने शव नहीं उठने दिया। परिजनों की मांग थी कि जिस मकान में यह हादसा हुआ है, उसके मालिक से मुआवजा मिलना चाहिए। फिलहाल दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी है।