
KESHARI NEWS24
UP news
वाराणसी : MGKVP में मार्च के अंतिम सप्ताह में होगा स्नातक एवं स्नातकोत्तर सेमेस्टर परीक्षाएं
वाराणसी । महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ अब परीक्षाओं की तैयारी में जुट गया है। स्नातक व स्नातकोत्तर की सेमेस्टर की परीक्षाएं अब मार्च अंतिम सप्ताह में तृतीय सप्ताह से प्रस्तावित है। पहले मार्च के प्रथम सप्ताह में परीक्षा कराने की योजना थी।
संबद्ध कालेजों में छात्रसंघ चुनाव के चलते अब मार्च के अंतिम सप्ताह में परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया लिया है। वहीं स्नातक व स्नातकोत्तर सेमेस्टर परीक्षा फार्म भरने के लिए छात्रों को अब 15 मार्च तक का मौका दे दिया गया है। कुलसचिव डा. एसएल मौर्य ने बताया कि बीबीए, बीसीए, बीएससी (कृषि, टेक्सटाइल्स), एलएलबी, बीए-एलएलबी, बीपीएड, बीएड, बीकाम (आनर्स) प्रथम सेमेस्टर तथा एमए, एमएससीए, एमकाम, एमम्यूज, एमपीएड, एमएड, एमएफए, एलएलएम, एमसीए, एमबीए प्रथम सेेमेस्टर के संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थी आवेदन पत्र की हार्ड कापी 18 मार्च तक संकाय, विभाग व संबंधित कालेजों में जमा कर करते हैं। वहीं व्यक्तिगत परीक्षार्थी ई-चालान के माध्यम से 17 मार्च तक जमा कर सकते हैं। कहा कि एप्रूब्ड परीक्षा फार्म महाविद्यालय 22 मार्च तक विश्वविद्यालय जमा कर सकते हैं। सेमेस्टर परीक्षाओं में वाराणसी के अलावा पांच जिलों में करीब 65000 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
शासन ने भी सभी विश्वविद्यालयों से सेमेस्टर परीक्षाएं फरवरी-मार्च में तथा वार्षिक परीक्षाएं अप्रैल-मई में कराने का निर्देश दिया है। शासन से 30 जून तक परीक्षा परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया है। कुलसचिव डा. एसएल मौर्य ने बताया कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार स्नातक की वार्षिक परीक्षाएं अप्रैल में शुरू करने का निर्णय लिया गया है।