Headlines
Loading...
मिर्ज़ापुर : एआरटीओ अधिकारी विवेक शुक्ला को मिली धमकी, कटरा कोतवाली में दर्ज कराया प्राथमिकी

मिर्ज़ापुर : एआरटीओ अधिकारी विवेक शुक्ला को मिली धमकी, कटरा कोतवाली में दर्ज कराया प्राथमिकी

मिर्ज़ापुर : एआरटीओ विवेक कुमार शुक्ला ने देर शाम पड़री थाना क्षेत्र के तिवारीपुर भरपुरा के अनिल कुमार चतुर्वेदी उर्फ राजू चौबे के खिलाफ कटरा कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराया। एआरटीओ ने कहा कि दस मार्च को उनसे नियम विरूद्ध कार्य कराने तथा मिथ्या आरोप लगाकर ब्लैकमेल करने के साथ ही देख लेने की धमकी दी गई।

उन्होंने दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि कार्यालय कक्ष में अनिल कुमार चतुर्वेदी उर्फ राजू चौबे कुछ लोगों के साथ कार्यालय में आए और मुझसे कुछ वाहनों के टैक्स पर लगने वाले दंड को माफ आदेश करने के लिए दबाव बनाने लगे। जबकि कई बार बताया गया कि पेनाल्टी माफ कराने के लिए कोई उचित कारण बीमारी आदि आवश्यक प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। इसपर आरोपित ने धमकी भरे शब्दों में कहा कि लगभग 30 ट्रकें सीआरसी मार्का के साथ पूरे पूर्वांचल में ओवरलोड होकर चलती हैं। कोई भी अधिकारी उन पर हाथ नहीं डालता है। प्रकरण की पुष्टि सीसी कैमरे से की जा सकती है। दूसरे दिन फिर मेरे कार्यालय में कुछ लोगों के साथ आए और मेरे ऊपर रिश्वतखोरी के झूठे आरोप लगाने लगे। अनावश्यक शोरगुल करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया।