
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बिजली बिल के बकाएदारों को ओटीएस का लाभ लेना है तो बुधवार तक अपना बकाया जमा कर दें. अगर ऐसा करते हैं तो उनका ब्याज माफ हो जाएगा. ब्याज माफ करवाने की आखिरी तारीख 31 मार्च है. 31 मार्च बुधवार को एकमुश्त समाधान योजना खत्म हो रही है. बुधवार तक ब्याज जमा नहीं किया तो ब्याज को मूल राशि में जोड़ दिया जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने सभी अभियंताओं को आदेश जारी किया है जिन उपभोक्ताओं ने पंजीकरण ओटीएस में कराया है. वो हर हाल में बुधवार तक अपना शेष बकाया जमा कर दें. बकाएदार राजधानी लखनऊ में ई-सुविधा केन्द्र के काउंटर से भी अपना बकाया जमा कर सकते हैं. बकाएदार 31 मार्च अगर चेक भी देते हैं तो वो भी लिए जाएंगे.
इस बारे में मध्यांचल वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशकर सूर्य पाल गंगवार ने कहा कि ओटीएस योजना का लाभ सभी जिलों में ठीक रहा है. उन्होंने कहा कि प्रयास है कि पंजीकरण का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता अगर 31 मार्च तक पूरा पैसा जमा कर देते हैं तो ब्याज पूरी तरह माफ हो जाएगा. अन्यथा फिर मूल राशि में ब्याज की राशि जुड़ जाएगी. इससे उपभोक्ता को नुकसान होगा.
सूर्य पाल गंगवार ने कहा कि अगर अंतिम दिन भी बकाएदार पंजीकरण कराते है और पूरी बकाया राशि जमा कर देते हैं तो उसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि अभी बकाएदारों का एक बड़ा गाफ है जो एक मुश्त समाधान योजना का लाभ नहीं ले रहा है. ऐसे बकाएदारों के खिलाफ अप्रैल में अभियान चलाकर कनेक्शन काटने का काम बिजली विभाग करेगा.